महाकुंभ नगर । काशी-तमिल संगमम फेज 3.0 के अन्तर्गत वाराणसी से प्रयागराज आये तमिलनाडु के डेलीगेटस(प्रतिभागियों )का चतुर्थ दल रात्रि,08:20 बजे अपने निर्धारित स्थल दिव्य कुंभ रिट्रीट सेक्टर 22 में पहुँचा ।पूर्व दलों की भांति इस दल का भी स्वागत किया गया अत्यधिक भीड़ होने के कारण आज भी काशी-तमिल संगमम के इस दल ने स्वागतोपरांत रात्रि भोजन कर विश्राम किया ।निर्धारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद नहीं ले सके ।दिनांक 20 फरवरी को प्रातः त्रिवेणी संगम के एरावत घाट पर परम्परागत तरीके से महाकुम्भ का संगम स्नान कर पूजा अर्चना किया l के. टी. एस. समूह के कुल 229 लोग स्नान के समय अत्यंत उत्साहित दिखे तदोपरांत वापस री-ट्रीट लाकर लंच करवाया गया कार्यक्रम के अनुसार अयोध्या के लिये प्रस्थान कराया गया।
इस अवसर पर संस्कृति विभाग की ओर से राकेश कुमार
एवं हरिशचंद्र दुबे ने पूरे कार्यक्रम में अपना योगदान दिया । पूरे रास्ते में प्रतिभागियों द्वारा ॐनमः शिवाय का जयकारा लगाते हुए भक्तिमय वातावरण में स्नान किया गया।अयोध्या प्रस्थान के समय संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा कुम्भ पर आधारित साहित्य प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के ओर से एस०डी० एम० व नायब तहसीलदार तथा आई.आर.सी.टी.सी.से नवनीत गोयल व निशांत तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
आई.आर.सी.टी.सी.के नवनीत गोयल के द्वारा बताया गया कि कल प्रातः वाया मिर्जापुर के.टी. एस.समूह का एक ग्रुप पुनः आएगा,जिसका त्रिवेणी स्नान पूर्वान्ह 10 से 11:00 बजे निर्धारित है, उन्होंने यह भी बताया कि दिव्य कुंभ रिट्रीट टेंट सिटी में कल अपराह्न तीन – चार बजे तमिलनाडु के राज्यपाल महोदय के आगमन की भी संभावना है l