कार सवार बदमाशों ने की दुकान से डेढ़ लाख की शराब चोरी

प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में स्थित अंग्रेजी दुकान का शटर एवं ताला काटकर शनिवार की रात चारपहिया वाहन सवार चोर 1.60 लाख की शराब उठा ले गए। रविवार को सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
फूलपुर के बाबूगंज बाजार में अमरनाथ की अंग्रेजी शराब की दुकान है। शनिवार की रात कर्मचारी दुकान बन्द करके घर चले गए। रविवार की सुबह लगभग दस बजे जब लोगों ने देखा तो दुकान का शटर कटा हुआ था और उसमें रखी कीमती शराब गायब थी। यह देखते ही उसने दुकान के स्वामी एवं फूलपुर थाना प्रभारी को सूचना दी। सूचना पर फूलपुर थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर की। जांच के दौरान पता चला कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात की पूरी गतिविधि कैद हुई है।
पुलिस के मुताबिक चार पहिया वाहन सवार पांच लोग दुकान पहुंचे और पहले शटर का ताला काटा एवं बाद में शराब की दुकान का ग्रिल काटकर अन्दर गए। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखी लगभग 1.60 लाख से अधिक की शराब एक चापहिया वाहन में लोड किया और फरार हो गए। पुलिस ने वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और संदिग्ध गाड़ी की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment