कायस्थ पाठशाला के150 वें स्थापना दिवस पर एकेडमिक एक्टिविटीज का आयोजन

प्रयागराज ! 10 एवं 11 जनवरी , को परास्नातक विद्यार्थियों के लिए इंटर कॉलेज एकेडमिक एक्टिविटीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के अंतर्गत पोस्टर , वाद – विवाद एवं क्विज का आयोजन हुआ । प्रतियोगिता डॉ मनोज जायसवाल , डॉ अनुराधा एवं डॉ चारू त्रिपाठी द्वारा आयोजि की गई । इन एकेडमिक एक्टिविटीज के अंतर्गत 10 जनवरी को पोस्टर कंपटीशन एवं क्विज का आयोजन हुआ । पोस्टर प्रतियोगिता का मुख्य विषय न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर रहा , जिसमें डॉ वंदना माथुर , डॉ सुधि श्रीवास्तव एवं डॉ आशीष मिश्रा ने मूल्याकंन किया । इसी के साथ 11 जनवरी को आयुर्वेदिक मेडिसिन वर्सेस एलोपैथिक मेडिसिन विषय पर वाद 0विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ , जिसमें डॉ नीरजा कपूर , डॉ उमा रानी अग्रवाल एवं डॉ बबीता शर्मा ने मूल्याकंन किया ।  सभी प्रतियोगिताओं में सीएमपी कॉलेज , इलाहाबाद यूनिवर्सिटी , पटना 0साइन्स कालेज , जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी एवं हेमवती बहुगुणा पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया । वाद – विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकृति ( सीएमपी कालेज ) , दूतीय स्थान विवेक कुमार द्विवेदी ( सीएमपी कालेज ) , एवं तृतीय स्थान अपूर्वा शाह ( सीएमपी कालेज ) ने प्राप्त किया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राची चौबे ( इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ) द्वितीय स्थान आकृति ( सीएमपी कालेज ) एवं तृतीय स्थान निर्मल कांत पाण्डेय ( हेमवती बहुगुणा पीजी कॉलेज ) ने प्राप्त किया । क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुभव सिंह पटेल ( इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ) , द्वितीय स्थान वानीॠी वैश ( सीएमपी कालेज ) एवं तृतीय स्थान मोनिका यादव ( सीएमपी कालेज ) और नफीसा ( जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ) ने प्राप्त किया । इन दोनों प्रतियोगिता के दौरान जूलॉजी विभाग के सभी शिक्षक  एवं छात्र छात्राएं मौजूद थीं ।

Related posts

Leave a Comment