कायकर्ता पार्टी की रीढ़ : उमैर जलाल

मऊआइमा (प्रयागराज) । कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जाएगा।क्योंकि कार्यकर्ताओं की मेहनत,लगन एवं परिश्रम से ही पार्टी एवं संगठन की मजबूती होती है।उक्त बातें समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव उमैर जलाल ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद एवं गिले शिकवे भुला कर पार्टी के लिए हाड़तोड़ मेहनत की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है पार्टी की रीति नीति व सपा शासन में कराए गए विकास कार्यों को गांव गांव जाकर लोगों के बीच बताया जाए।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सोरांव विधान सभा से पार्टी द्वारा जिस भी कंडीडेट को प्रत्याशी बनाया जाता है हम सब मिल कर उसे जिताने का कार्य करेंगे।उन्होंने मऊआइमा स्थित संगी महल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अखिलेश यादव है क्योंकि कार्यकर्ताओं की एकजुटता से ही संगठन बनता है।इस लिए जब संगठन मजबूत होगा तो पार्टी को सभी मोर्चों पर सफलता हासिल होगा।इस अवसर पर विधान सभा प्रभारी एवं जिला सचिव नूरुद्दीन सैफी, जिलाउपाध्यक्ष मेराज आरिफ के अलावा गुफरान मालिक,सोनू मालिक,सुरेंद्र पटेल,देवा यादव,शोएब फारूकी,मुर्शिद अहमद,कृष्णा यादव,रवि यादव,कुशल यादव,राहुल यादव आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment