प्रयागराज। शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक, फतेहपुर स्टेशन पर एक एवं सोनभद्र स्टेशन पर एक श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का आगमन हुआ। जिसमें कुल 3417 लोग अपने गृह जनपद पहुंचे।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सूरत से एक स्पेशल गाड़ी सं 09465 में कुल 1187 यात्री सवार थे। गाड़ी को प्लेटफार्म सं 09 पर लिया गया। आरपीएफ, जीआरपी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से सभी को बाहर निकाला गया और सिविल प्रशासन द्वारा आठ काउंटर बनाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत भोजन पानी उपलब्ध कराया गया। तत्पश्चात 46 बस द्वारा सभी यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक एचएस उपाध्याय, स्टेशन प्रबंधक आरएनपी त्रिवेदी तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इसी प्रकार फतेहपुर स्टेशन पर सूरत से एक स्पेशल गाड़ी सं 09449 में लगभग 20 जनपदों के कुल 1215 यात्री सवार थे। गाड़ी प्लेटफार्म सं एक पर लिया गया। आरपीएफ, जीआरपी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से सभी यात्रियों का सिविल प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके गृह जनपद भेजा गया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक एवं सिविल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। सोनभद्र स्टेशन पर मेहसाना से एक स्पेशल गाड़ी सं 09403 में कुल 1015 यात्री सवार थे। गाड़ी को प्लेटफार्म सं दो पर लिया गया। आरपीएफ, जीआरपी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत 34 बस द्वारा सभी यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया। इस अवसर पर सहायक सुरक्षा आयुक्त जमजेर कुमार कुंडल स्टेशन अधीक्षक एवं सिविल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने दी।