काजोल ने बताया बेटी नीसा कैसे करती है पैपराजी को हैंडल

काजोल ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि नीसा किस तरह से पैपराजी के सामने रिएक्ट करती है और किस तरह से उन्हें हैंडल करती हैं। एक्ट्रेस से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनकी बेटी नीसा पैपराजी से कैसे निपट रही हैं, क्योंकि वह अक्सर ही नीसा की फोटोज क्लिक करते हैं।

इसपर काजोल कहती है कि, मैं उसे यह नहीं सिखा सकती हूं कि पैपराजी से कैसे निपटना है, उसने अपने अनुभवों के साथ सीखा है। उन्होंने अपनी बेटी की तारीफ करते हुए कहा वह मुझसे कहीं ज्यादा ग्रेस और डिग्निटी के साथ संभाल रही है। अगर मैं उसकी जगह होती, तो मेरी चप्पल बहुत पहले निकल चुकी होती।इतना ही नहीं काजोल ने बेटी का पुराना किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा कि पहली बार पैपराजी के साथ जयपुर में नीसा का कैसा अनुभव था। हम दोनों अकेले थे और किसी सिक्योरिटी के साथ ट्रेवल नहीं कर रहे थे। तभी फोटोग्राफर्स ने हमें चारों तरफ से घेर लिया और चिल्लाने लगे। इससे वह काफी डर गई थी और रोने लगी थी। मैंने बस उसे अपनी गोद में उठाया और सीधे कार में चली गई। बाद में मैंने उसे समझाया कि यह उनका काम है।लस्ट स्टोरी 2 में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद इन दिनों काजोल हॉटस्टार पर आने वाली अपनी वेब सीरीज कोर्ट ड्रामा द ट्रायल के प्रमोशन में व्यस्त हैं।  हाल ही में एक्ट्रेस की इस दमदार सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हुआ था।  ये एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है, जिसमें काजोल एक तेज तर्रार वकील, मां और पत्नी नायिका सेनगुप्ता की भूमिका निभाने वाली हैं। वेब सीरीज 14 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज हो होगी।

Related posts

Leave a Comment