काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन

  प्रयागराज ।  काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार,संस्कृति विभाग, प्रयागराज और संस्था अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाव्धान में चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ शहीद चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया। मुख्य अतिथि डा0 नरेन्द्र कुमार सिंह गौड़ पूर्व मंत्री उ0प्र0सरकार द्वारा अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
अभिलेख प्रदर्शनी में शहीद चन्द्रशेखर आजाद का हस्तलिखित पत्र, काकोरी की गौरव गाथा पर आधारित अभिलेख, क्रांतिकारियों पर दर्ज चार्जशीट, शहीद ठाकुर रोशन सिंह, शहीद अशफाक उल्ला खां और शहीद पं0 राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद राजेन्द्रनाथ लाहड़ी से सम्बन्धित प्रदर्शाे को दर्शाया गया।
कार्यक्रम का संयोजन  राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को  गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
    इस अवसर पर प्रो0 सालेहा रशीद पूर्व विभागाध्यक्ष इ0वि0वि0, राजू मरकरी अध्यक्ष अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति, प्रयागराज, रघुनाथ द्विवेदी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष इ0वि0वि0, शिवसेवक सिंह पार्षद, धनजंय सिंह अध्यक्ष किसान मोर्चा, विनय पाण्डेय कड़ाधाम,  डा0 अंगद पटेल, यज्ञ नारायण पटेल, बृजमोहन, डॉ0 कुमार आदित्य, हरिश्चन्द्र दुबे, विकास यादव, रोशन लाल, शुभम कुमार आदि की उपस्थिति रही।

Related posts

Leave a Comment