प्रयागराज । काकोरी टेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ दिनांक 09 अगस्त, 2024 के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाली कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाये जाने हेतु शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के सौजन्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में किया जायेगा। इस अवसर पर सुभाष चौराहा सिविल लाइंस से शहीद चन्द्रशेखर आजाद के गेट नं0-3 तक शहीद स्मृति यात्रा, शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पुष्पांजलि/श्रद्धांजलि, काकोरी गाथा, काकोरी लिटरेचर फेस्टिवल, काकोरी के शहीदों की याद में शहीद स्मृति वाटिका, अभिलेख प्रदर्शनी एवं शहीदों की याद में विशेष राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न विद्यालयों में ओपेन माइक प्रतियोगिता, ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता, इस घटना से जुड़ी कविता व कहानी, लेखन प्रतियोगिता और काकोरी क्रांतिकारियों पर आधारित किस्सागोई/नाटक का आयोजन भी किया जायेगा। विश्वविद्यालयों में इतिहास विभाग के द्वारा काकोरी टेन एक्शन पर सेमिनारों का आयोजन किया जायेगा।अपर जिलाधिकारी नगर ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को उनके कार्यदायित्वों से सम्बंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने इस अवसर पर सभी तहसीलों, ब्लाकों में भी कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने शहीद स्थलों की विशेष साफ-सफाई कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने संस्कृति विभाग के अधिकारियों को व्यापारिक संगठनों व अन्य सामाजिक संस्थाओं के समन्वय से भी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कहा है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक ए0के मौर्या, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, अपर नगर मजिस्ट्रेट, पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
काकोरी की 100वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया जायेगा आयोजन
