प्रयागराज । दारागंज के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट से सावन माह में हर वर्ष बड़ी संख्या में कांवरिया और श्रद्धालु जन पवित्र जल भगवान शंकर को चढ़ाने के उद्देश्य से ले जाते हैं जिसमे भीड़ नियंत्रण और यातायात नियंत्रण के साथ किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस टीम/ सिविल डिफेंस टीम की मदद ली जाती है। सिविल डिफेंस प्रयागराज पोस्ट 10 के वार्डन इस मौके पर अपनी सेवाएं देकर प्रशासन का सहयोग करते हैं। प्रशासनिक पुलिस अधिकारी अपने लश्कर के साथ स्थिति का निरीक्षण करने के लिए समय समय पर आते रहते हैं।
पोस्ट वार्डन पं.राजेश पाठक के नेतृत्व में सभी वार्डन निष्ठा से अपनी सेवाएं देते है।सावन के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर DDW राजेंद्र कुमार तिवारी “दुकान जी”, दारागंज कमिश्नरेट से विमल कुमार मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कमिश्नरेट प्रयागराज संजय मंगाई,जोनल अधिकारी नगर निगम को PW राजेश पाठक ने अवगत कराया की वाहनों के आवागमन से अव्यवस्था और चोटिल होने की संभावना है अतः घाट से निश्चित दूरी पर वेरिकेटिंग कर दी जाय जिससे वाहन घाट तक न आने पाए जिसे अधिकारियों ने तत्काल विभाग को आदेशित किया। ड्यूटी में काशीनाथ सोनकर,शैलेंद्र मिश्रा, सतीश द्विवेदी,प्रभात मौर्य, जितेंद्र सिंह,मीना निषाद,नरेंद्र पांडे,राज श्रीवास्तव,शुभम कुमार,निश्चलानंद उपस्थित रहे।