कांवरियों की टोली निकली बाबा धाम

प्रयागराज । करनाईपुर,विकास खण्ड बहरिया के बीरापुर गांव से नवयुवक मंगल दल के तत्वाधान में शिवशंकर के नेतृत्व में क्षेत्र से लगभग तीन दर्जन शिव भक्तों की टोली बाबा बैजनाथ धाम के लिये शुक्रवार को रवाना हुयी । कांवरियों की टोली प्रयागराज से सुल्तानगंज ट्रेन द्वारा जायेगें । उसके बाद कांवरियों का जत्था वहां स्नान करने के बाद जल भर बाबा बैजनाथ धाम झारखण्ड के लिये पैदल ही प्रस्थान करेगें। उक्त टोली में राजेष यादव, दीपक पाल, दिनेश पाल, विजय अंशुमान सिंह, बचई उमेश सिंह, रामसिंह, मुन्नू, फूलचन्द्र आदि लोग ।

Related posts

Leave a Comment