प्रयागराज | आगाम श्रावण मास में आयोजित होने वाली कांवड़ या़त्रा, सावन मेला एवं अन्य त्योहारों के दृष्टिगत नगरीय निकायों में साफ सफाई, मार्ग व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु दिनांक 19 जुलाई 2024 को स्थानीय निकाय निदेशक अनुुज कुमार झा द्वारा नगर का भ्रमण के दौरान आयोजित होने वाली कांवड़ या़त्रा के दृष्टिगत दशासुमेर घाट पर व्यू-कटर लगाने के निर्देश के साथ घाटों पर साफ-सफाई, तथा प्रकाश व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज चन्द्र मोहन गर्ग के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय जोनल अधिकारी संजय ममगई तथा अवर अभियन्तागण आदि उपस्थित रहे।
कांवड यात्रा के दृष्टिगत स्थानीय निकाय निदेशक द्वारा नगर भ्रमण किया गया
