कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों की निंदा करने की बजाय उनके साथ खड़ी है : सीतारमण

 केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे पर विपक्षी दल गलतफहमी फैला रहे हैं और कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों की निंदा करने की बजाय उनके साथ खड़ी है। नागरिकता संशोधन कानून पर घर-घर जन जागरण अभियान के तहत केंद्रीय वित्त मंत्री ने रविवार को जयपुर का दौरा किया। उन्होंने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा विपक्षी पार्टियों के द्वारा सीएए मुद्दे पर फैलाई जा रही गलतफहमियों को दूर करने के लिये घर-घर पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि देश में शरणार्थियों को नागरिकता देने का कार्यक्रम पहली बार नहीं चलाया गया है, शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम पहले भी सरकारों ने किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यकों के वोटों के तुष्टिकरण के लिये आज भी कांग्रेस झूठ बोलते हुए सीएए पर गलतफहमी फैला रही है।मंत्री ने कहा कि जहां राष्ट्रधर्म इस्लाम है, वहां गैर इस्लामिक अल्पसंख्यक होते है। पिछले छह दशकों से इन देशो में प्रताडित होकर शरणार्थी के रूप मे देश में आये लोगों को नागरिकता देने के लिये कांग्रेस सहित प्रत्येक पार्टी ने अपने-अपने घोषणा पत्रों में वादे किये लेकिन उन्हें नागरिकता नहीं दी।

Related posts

Leave a Comment