नागरिकता संशोधन अधिनियम पर ‘‘भ्रामक जानकारी’’ फैलाने के लिए विपक्षी दलों, मुख्य रूप से कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों पर निशाना साधते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि अगर वे इसी तरह राष्ट्रीय हित के खिलाफ काम करते रहेंगे, तो उनका सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएए के तहत, कोई सर्वेक्षण नहीं होने जा रहा है, किसी को भी कोई दस्तावेज दिखाने के लिए नहीं कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह केवल तीन देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के उत्पीड़ित छह समुदायों से संबंधित है, जिन्हें उनके धर्म की वजह से प्रताड़ित किया गया। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विपक्षी दल- कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां एक ही मंच पर आ गए हैं। यदि वे राष्ट्रीय हित के खिलाफ काम करते रहेंगे, तो उनका देश से सफाया हो जाएगा।’’ विपक्ष की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई एजेंडा या मुद्दा नहीं है, जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। इसलिए वे देश में इतना हल्ला मचा रहे हैं।’’
Related posts
-
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे’, बिहार से PM Modi की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में है। बिहार में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास... -
पहलगाम हमले के बीच भारत ने छोड़ी मिसाइल, हिल गया पूरा पाकिस्तान
एक तरफ घाटी में गोलियों की आवाज गूंजी। पहलगाम में कायराना आतंकी हमले से देश गम... -
पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राजनाथ ने विपक्ष को दी पूरी जानकारी
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हम लोग को लेकर केंद्र सरकार ने...