कांग्रेस ने हाथरस मामले की उच्चतम न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाथरस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश को गुमराह करने के साथ-साथ लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैनपुरी की नवोदय विद्यालय की छात्रा का मामला हो, कानपुर में संजीत यादव की हत्या हो या यूपीएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की सिफारिश हो, यह सभी जांचें अभी तक केन्द्र में लम्बित हैं। ऐसे में क्या गारंटी है कि सीबीआई हाथरस मामले की जांच अपने हाथ में लेगी।लल्लू ने आरोप लगाया कि हाथरस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम में दागी अधिकारी शामिल हैं जिन पर गंभीर मामले दर्ज हैं। ऐसे में उनकी जांच पर कोई विश्वास नहीं करेगा। इसलिए उच्चतम न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश की देखरेख में मामले की न्यायिक जांच कराई जाए। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस उनके द्वारा उठाये गये पांचों सवालों पर पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्राऔर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जब पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने गये तो उन्होने पांच मांगें रखीं थीं। परिजन की मुख्य मांग है कि इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाए,हाथरस के जिला अधिकारी को बर्खास्त किया जाए, प्रशासन इस बात का जवाब दे कि परिवार की मर्जी के बगैर उनकी बेटी का शव रात में क्यों जला दिया गया, पीड़ित परिवार को क्यों डराया धमकाया जा रहा है और इस बात का क्या सबूत है कि जो शव जलाया गया वह उनकी बेटी का ही है।
You are here
Related posts
-
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे’, बिहार से PM Modi की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में है। बिहार में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास... -
पहलगाम हमले के बीच भारत ने छोड़ी मिसाइल, हिल गया पूरा पाकिस्तान
एक तरफ घाटी में गोलियों की आवाज गूंजी। पहलगाम में कायराना आतंकी हमले से देश गम... -
पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राजनाथ ने विपक्ष को दी पूरी जानकारी
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हम लोग को लेकर केंद्र सरकार ने...