कांग्रेस के आत्मसमर्पण के कारण जीते केजरीवाल: केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज। दिल्ली में केजरीवाल की जीत का सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस का आत्मसमर्पण है। कांग्रेस के बूढ़े पन की दुर्दशा एवं दुर्बलता तथा नेतृत्व पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दुख व्यक्त करते हुए केजरीवाल को पुनरू मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सर्किट हाउस में कहा कि दिल्ली चुनाव में दिल्ली चुनाव में पूरी ऊर्जा से कार्य करने वाले भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हार जीत चुनाव का एक पहलू है। भाजपा का कार्यकर्ता अहर्निश कार्य करता है उसके लिए हार जीत कोई मायने नहीं है।
भाजपा मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार दोपहर परम पूज्य जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के अलोपी बाग स्थित आश्रम गए। वहां उन्होंने स्वामी वासुदेवानंद का माल्यार्पण किया और बधाई देते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि महाराज श्री के सानिध्य में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राकट्य स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए चलने वाले राम जन्मभूमि आंदोलन की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि पूज्य महाराज श्री को भव्य मंदिर निर्माण हेतु बनाए गए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का सदस्य बनाए जाने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करने एवं आशीर्वाद लेने आया आगे और भी अच्छा हो इसके लिए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करते हैं।
उपमुख्यमंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने विहिप माघ मेला शिविर पहुंचे उसके उपरांत पूर्व विधायक उदय भान करवरिया के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद वह आवास पहुंचे तत्पश्चात वायुयान द्वारा लखनऊ चले गए।
इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक विक्रमाजीत मौर्य, विधायक डॉ आर.के. पटेल महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, गंगा पार अध्यक्ष अश्वनी दुबे, जमुनापार अध्यक्ष डॉ विभव नाथ भारती, निवर्तमान अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव अरुण अग्रवाल संतोष कुशवाहा विवेक जायसवाल कुंज बिहारी मिश्रा रवि केसरवानी भोला तिवारी आनंद श्रीवास्तव नरेंद्र कुशवाहा मुकेश कुमार कुशाग्र श्रीवास्तव अमन वलेचा रजत गुप्ता पवन मिश्रा अतुल केसरवानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment