कांग्रेस का हाथ सनातन धर्म के विरोधियों के साथ -राजेश केसरवानी

उदय निधि स्टालिन के  खिलाफ भाजपाईयों ने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया
==================
 प्रयागराज। तमिलनाडु के मंत्री एवं कांग्रेस गठबंधन ( आई एन डी आई ए) एवं डीएमके नेता उदय निधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर भाजपा मुट्ठीगंज मंडल के कार्यकर्ताओं ने बलुआ घाट पर उदय निधि स्टालिन का पुतला दहन,पोस्टर जलाकर एवं फाड़ कर विरोध किया
  विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन (आई एन डी आई ए )सनातन धर्म विरोधियों का एक कुनबा है और इस कुनबे में शामिल डीएमके के नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी कर के जो 100 करोड़ सनातनी हिंदुओं पर प्रहार किया है जिसकी मैं निंदा करता हूं  पूर्व महामंत्री नवरत्न कत्याल कहा कि कांग्रेस का हाथ सनातन धर्म विरोधियो के साथ खड़ा है और और इनके गठबंधन शामिल  दलों का डीएनए एक जैसा है आगे कहा कि सनातन धर्म को नष्ट करने वाली विचारधारा के दलो को देश की जनता नष्ट कर देगी
   विरोध प्रदर्शन पुतला दहन करने वालों में शैलेंद्र मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, किशन चंद्र जायसवाल,सुशील जैन, हरीश मिश्रा,विजय कृष्ण मेहता, सुनील केसरवानी, प्रतीक मालवीय, मुकेश जोशी विनय जायसवाल, धीरज जायसवाल, अरुण गुप्ता, शारदा ओझा, बुद्धेश्वर, मधुर माथुर ,प्रिंस रावत , लल्लू मिश्र ,संदीप जैन शिव निषाद , आदि कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया

Related posts

Leave a Comment