कसौटा नर्मदेश्वर मंदिर मे तीन दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन 11 से

शंकरगढ़ अंतर्गत  नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के 17वे स्थापना दिवस के अवसर पर अंतरी कसौटा में त्रिदिवसीय 11 से 13 दिसंबर तक सत्संग समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ,संयोजक राम अबधेश दुबे द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे कथा ब्यास छैलबिहारी महराज व मानसमंजरी सुश्री साकंभरी जी के मुखारविन्द से श्रद्धालुजनो को सनातन धर्म के अनुरूप कथा श्रवण करने का अवसर मिलेगा,मुख्य यजमान ननकी राम अवधेश दुबे , त्रिभुवन प्रसाद दुबे व भोलानाथ दुवे है,
उक्त जानकारी मानस महारथी पूर्व  प्रधान पूरेबघेल महंत राजनाथ दुबे ने देते हुए छेत्रीय जनो को आयोजन सफल वनाने का आह्वान किया

Related posts

Leave a Comment