प्रयागराज । कल्याणी लोक सेवा समिति प्रयागराज उत्तर प्रदेश की संस्थापिका एवं संचालिका में रूपाली अवस्थी एवं सचिन निषाद कोषाध्यक्ष ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि कल्याणी लोक सेवा समिति उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में समाजिक कार्य करने के लिए बनाया गया है इसके अलावा रुपाली जी जनपद प्रयागराज एमें प्रत्येक महीन संस्था के बैनर तले वृक्षारोपण गरीब परिवारों की मदद में अलावा संस्था के बैनर तले गरीब बच्चों को पढ़ाने का कार्य करती हूँ अभी मैंने 28 फरवरी को 11 जोड़ो की गरीब परिवार की सामूहिक विवाह के माध्यम से ठाकुर दीन का हाता बहादुरगंज में शादियों करायी थी जिसमें पलंग, सिंगार दान, पायल, बिछिया, अलमारी रजाई गद्दा बक्शा साड़ी, पैन्ट शर्ट, ड्रम, ग्लास कटोरी, थाली बर्तन, इलेक्ट्रानिक का सामान के अलावा लगभग 500 लोगों को भोजन कराकर सामूहिक विवाह संस्था के माध्यम से सम्पन्न कराया गया। अब इसके बाद संस्था के द्वारा आगामी कार्यक्रम होली मिलन समारोह का संस्था के द्वारा आयोजन भी किया जा रहा है। वार्ता में संस्था के विधि सलाहकार एवं व्यापारी नेता रमेश केशरवानी मौजूद थे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...