कल्याणपुर में सास बहू बेटा सम्मेलन का हुआ आयोजन

शंकरगढ़ (प्रयागराज)। छोटा परिवार सुखी परिवार के सपने को सार्थक बनाने के उद्देश्य से उपकेंद्र स्तर पर उपलब्ध निःशुल्क सेवाओं से जन मानस को रूबरू कराने के लिए आरोग्य केंद्र कल्याणपुर के अंतर्गत पंचायत भवन कल्याणपुर में सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान कल्याणपुर राम मिलन मौजूद रहे।
            इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे आरोग्य केंद्र कल्याणपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अभिषेक जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज शासन द्वारा अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए तमाम निशुल्क चीजें दी जा रही है। जिसका उपयोग कर ब्यक्ति जब तक न चाहे गर्भ नहीं धारण कर सकता। उन्होंने लोगों से छोटा परिवार रखने व लड़की लड़के में भेद न करने की अपील की। इस मौके पर उपकेंद्र की एएनएम सिन्धू सिंह ने गर्भ निरोधक गोलियां के प्रयोग,अंतरा इंजेक्शन,
कापर टी आदि के प्रयोग के विषय में विस्तार से बताया तथा यह भी बताया कि यह सभी चीजें आरोग्य केंद्र व अस्पताल में निशुल्क दिया जाता है। इस मौके पर एएनएम राखी , आशा संगिनी कंचन सिंह के अलावा सभी आशा व गांव से आए हुए दो दर्जन से ज्यादा जोड़े व ग्राम के प्रबुद्ध जनो में उदय भान यादव, हरिशंकर एवं संदीप विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment