प्रयागराज।
“सम्मान कल्चर आर्ट फाउंडेशन” प्रयागराज उ. प्र.के तत्वधान में शीर्षक *जीवन एक प्रतिबिंब है कला का* चित्रकला, आर्ट एंड क्राफ्ट 15 दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला करेली प्रयागराज पुलिस चौकी के पास संयोजक सुम्बुल परवीन के प्रशिक्षण शिविर में आयोजित की गई, यह कार्यशाला 5 जुलाई तक चलेगी।
मुख्य अतिथि, राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. संस्कृति मंत्रालय के कार्यकारिणी सदस्य कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने फीता काटकर उद्घाटन किया तथा कहा कि कला, प्रकृति और पर्यावरण के बीच समन्वय जरूरी है और कलाकार तो प्रकृति से जुड़कर ही सृजन करता है। विशिष्ट अतिथि, में संस्था के सचिव कलाकार नीरज हिंदुस्तानी तथा राजकुमारी जी व कार्यशाला के प्रशिक्षक: जेबा सेराज, नशरह इस्लाम, रजनी तथा प्रतियोगी कलाकारो में फलक, शन्नो बेगम, जकरिया, आलिया, मीना अंसारी, अशरा फातिमा , हिफ्जा अरशद, सना , जिकरा, नाहिदा परवीन,अन्य प्रतियोगी कलाकार उपस्थित थे। सचिव नीरज हिंदुस्तानी ने कहा कि यह कार्यशाला संपूर्ण उत्तर प्रदेश में विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से नि:शुल्क मेगा वर्कशॉप के रूप में कराए जा रहे हैं इन कार्यशालाओं में बने चित्रों तथा मुख्यतः कई प्रदेशों के चित्रकारों की प्रथम राष्ट्रीयकला प्रदर्शनी 10, 11व 12 जुलाई-2022 को *महात्मा गांधी कला वीथिका* उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में होगी तथा पुरस्कार व प्रमाण पत्र 12 जुलाई को प्रदान किए जाएंगे। अंत में कार्यशाला की संयोजक शुम्बुल परवीन ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।