कलर्स ऑफ लाइफ’ राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी, खानम आर्ट गैलरी में मनाया गया भव्य समापन समारोह

कु. तपस्या, कु. काजल अग्रहरी को मिला विशेष पुरस्कार*
प्रयागराज। नारी शक्तियों के सम्मान में आयोजित ‘कलर्स ऑफ लाइफ’ राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के अंतिम दिन करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी में भव्य समापन समारोह मनाया गया। गैलरी की निदेशक जाहेदा खानम् ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर समाज से लुप्त हो रही सुलेख कला के प्रोत्साहन के लिए कैलीग्राफी कला प्रतियोगिता, दस दिवसीय कला कार्यशाला व अन्य कार्यक्रम भी कराए गए।
  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसो. प्रो.जरीना बेगम , विशिष्ट अतिथियों में रवीन्द्र कुशवाहा, तलत महमूद, शबाना काज़मी, इरफाना कादरी, नसरीन फारूकी, खैरूननिशा साबरी एवं नईमा काज़मी ने बच्चों के काम की जमकर तारीफ किया और प्रतियोगिता जीतने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट दे कर हौसला भी बढ़ाया।
प्रतियोगिता चार ग्रुप में विभाजित की गई थी जिसमें  ग्रुप ए में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः अरबिया इसरार, रूखसार परवीन एवं फायका सिद्दीकी रहे।
ग्रुप बी में कक्षा 9 से 12 तक में वनिशा सिद्दीकी, मुनीज़ा सऊद एवं अशरफ रहे, ग्रुप सी में कक्षा 6 से 8 तक में अदीबा अफरोज, परी अग्रहरी, उमराह।
ग्रुप डी कक्षा 5 तक में हुमैरा, अदीना फातिमा,  सुबिया कादनी रहे। जबकि कु. तपस्या, कु. काजल अग्रहरी विशेष पुरस्कार मिला।
संचालन कर रहे तलत महमूद ने मेहमानों का स्वागत एवं गैलरी निदेशक जाहेदा खानम ने भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं सभी मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

Leave a Comment