प्रयागराज ।
हिंदुत्व के पुरोधा एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल जी की आठवीं पुण्यतिथि पर उनके आवास महावीर भवन पहुंचकर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने उनके चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा कि अशोक सिंघल जी का जीवन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के प्रति समर्पित रहा वे राम जन्मभूमि आंदोलन के नायक थे और उन्हीं के नेतृत्व में यह राम जन्मभूमि की लंबी लड़ाई सफल हुआ और आज अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है वास्तव में वे कलयुग की हनुमान थे जिनकी राम और राष्ट्रभक्ति देशवासी कभी नहीं भुला सकते
*इसके अलावा भाजपा मुट्ठीगंज मंडल के द्वारा मुट्ठीगंज कार्यालय में पूज्य अशोक सिंघल जी को श्रद्धांजलि दी गई* श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल,हरीश मिश्रा, नीरज केसरवानी, लाल बाबू श्रीवास्तव, किशन चंद्र जायसवाल, विजय कृष्ण मेहता,सुमित केसरवानी, कमलेश केशरवानी, प्रतीक मालवीय एवं मुट्ठीगंज मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की