कलयुगी प्रेमी ही निकला अपनी प्रेमिका का कातिल

सैदाबाद।    हंडिया पुलिस ने एसओजी गंगा पार सर्विस लांस टीम वर्क फील्ड यूनिट स्कवाड डांग की मदद से 25 दिसंबर को युवती की गला काटकर निर्मम हत्या करने में उसका प्रेमी व सहयोगी को गिरफ्तार किया है।  25 दिसंबर को पहाड़पुर निवासी अजीत कुमार यादव की भतीजी नम्रता यादव उम्र 17 वर्ष की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर लाश को गांव के दक्षिण तरफ बाग में छुपा दिया गया था। जिस के संबंध में पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच गम्भीरता से कर रही थी। वहीं पुलिस एसओजी टीम फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड को मौके पर जाकर घटना के अनावरण में अलग-अलग टीमों द्वारा मृतिका के परिजनों व गांव के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतका लगभग 3 वर्ष से प्रेम संबंध उसकी बुआ के ससुराल रहीमापुर थाना झूंसी के रहने वाले शिव कुमार पाल से चल रहा था। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 27 दिसंबर को अभियुक्त शिव कुमार पाल पुत्र मुन्नीलाल पाल निवासी ग्राम रहीमापुर थाना झूंसी व उसके जीजा दीपचंद पाल पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर पाल निवासी बरौना थाना उत्तराव को सुबह 8:00 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो शिव कुमार पाल उपरोक्त द्वारा बताया गया प्रेमिका नम्रता से 3 वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था। एक दूसरे से मोबाइल से बात करते थे। कभी कबार जाकर मिल भी लेते थे।छह-सात माह पहले उसके यहां जब मैं गया था उसको एक मोबाइल दे दिया था। नम्रता की बुआ की शादी हमारे गांव में हुई है। इस नाते नम्रता अक्सर आती जाती थी। इसी आने जाने में मेरी और उसकी पहचान हो गई। नम्रता दूसरी जाति की थी मुझ पर शादी नहीं करोगे तो फंसा दूंगी। ऐसा कहकर धमकी देती थी। मैं उससे तंग आ गया था

Related posts

Leave a Comment