कर्मचारी राज्य बीमा निगम के लाभार्थियों के लिए निशुल्क स्वास्थ शिविर में 50 से ऊपर मरीज़ों की जांच हुई
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के लाभार्थियों के लिए स्वर्गीय डॉ ऐ के बंसल फाउंडेशन (जीवन ज्योति हॉस्पिटल) के द्वारा निशुल्क स्वास्थ शिविर 15 दिसंबर बुधवार को होटल कान्हा श्याम सिविल लाइन्स (निकट सुभाष चौराहा) में आयोजित किया गया है। शिविर में पचास से ऊपर मरीज़ों की जांच की गयी। जीवन ज्योति हॉस्पिटल की निदेशक व आई वी ऍफ़ विशेषज्ञ डॉ वंदना बंसल व एडवांस्ड लेप्रोस्कोपी व कैंसर सर्जन डॉ अर्पित बंसल के निर्देशन में इस शिविर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के लाभार्थियों की निशुल्क जांच डॉ अंजनी कुमार यादव व उनकी टीम ने की इस अवसर पर डॉ धर्मेंद्र सिंह चिकित्साधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम डिस्पेंसरी नैनी व ईएसआई इंस्पेक्टर अमिता दवे भी उपस्थित थीं। डॉ धर्मेंद्र सिंह ने भी कुछ मरीज़ों की जांच किया। सभी मरीज़ों को डॉक्टर्स के द्वारा एक्सपर्ट कंसल्टेशन दिया गया व उनको दवाएं भी प्रदान की गयीं । इस शिविर में मरीज़ों की ब्लड प्रेशर, शुगर , कोरोना एंटीजन आदि की भी निशुल्क जांच की गयी। शिविर में अधिकतर मरीज़ों ने बुखार , बदन दर्द , जोड़ों में दर्द , पेट की समस्या आदि की जांच करवाई। शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने में जीवन ज्योति हॉस्पिटल प्रशासक सुप्रसन्न मिश्रा, शिविर कोर्डिनेटर दिलीप मिश्रा आदि ने पूर्ण सहयोग दिया ।