पत्रकार के आवास पर हुई मजलिस,कर्बला की जंग पर डाली रोशनी
प्रयागराज।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांचवी मुहर्रम को वरिष्ठ पत्रकार जैनुल आबदीन के आवास पर बाबूगंज बाजार में शहीदाने कर्बला तथा तथा हज़रत इमाम हुसैन की याद में आलिमेदीन जनाब हाफिज मोहम्मद याकूब ने तकरीर की।मोहम्मद मैशर ने कर्बला की जंग पर रोशनी डाली।हाफिज हाजी अब्दुल खालिक, कारी मोहम्मद हुसैन ने जिक्र किया।आलिमों ने बताया कि एक तरफ हक व बातिल की जंग में बहत्तर हक पर थे तथा बातिल लाखों में था पर हज़रत इमाम हुसैन ने राहें हक में गर्दन कटाना बेहतर समझा परन्तु यजीद की बैयत को ठोकर मार दिया।कर्बला की जंग रोगटें खड़ी कर देने वाली थीं नवासें रसूल ने घर बार लुटा कर अपने नाना के दीन को बचा लिया दीन इस्लाम को अपने खून से सींचा।महिलाओं तथा छोटे मासूम बच्चों पर जुल्म ढाये गये “इस्लाम तुमको खून से सींचा हुसैन ने “।
मौके पर अशफाक अहमद सदस्य आल इंडिया कांग्रेस कमेटी, वरिष्ठ पत्रकार अली अहमद हाशमी,मोहम्मद मोबीन हाशमी, मोहम्मद सैफ़ हाशमी, मोहम्मद अनजफ हाशमी सुम्बुल हाशमी आदि लोग उपस्थित रहें।