करोड़ो खर्च के बाद गंदगी से जूझ रहे नगरवासी

कौशांबी ! जिले की नगर पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का ग्रहण लग चुका है और जिन विकास कार्यों को 20 वर्ष से 50 वर्ष चलना चाहिए वह विकास कार्य साल छह महीने में ध्वस्त रहे हैं रहे हैं जिससे एक और जहां शासन की सरकारी खजाने की रकम आम जनता के उपयोग आने के बजाय बर्बाद हो रही है वही नगर पंचायत के भ्रष्ट अधिकारियों की तिजोरी नोटो से भरी जा रही है जब कि करोड़ो की रकम खर्च के बाद नगर की जनता गंदगी से जूझ रही है

इन दिनों जिले के सराय अकिल नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव फिर चर्चा में है यह पूर्व में करारी नगर पंचायत में भी अधिशासी अधिकारी के पद पर रह चुके हैं करारी नगर पंचायत में इनके कार्यकाल में कराए गए नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग व अन्य कार्य पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं इनके कार्यकाल में कराए गए विकास कार्य तो कुछ ऐसे हैं कि जो साल भर के बीच ही ध्वस्त हो चुके हैं कस्बे के तमाम नगर वासियो में आक्रोश ब्याप्त है इनके कार्यकाल के पुराने कार्यो की भी जांच कराए जाने की आवाज जनता ने बुलन्द की है

इन दिनों अधिशासी अधिकारी लालजी यादव के हाथ नगर पंचायत सराय अकिल की कमान है जहां विकास कार्यों में धांधली को लेकर रोज नगर की जनता हो हल्ला मचा रही है अभी इन्हें एक साल भी नगर पंचायत सराय अकिल का दायित्व संभाले नहीं हुआ है और इनके कार्यकाल में कराए गए कार्य ध्वस्त होने लगे हैं सूत्रों की माने तो अपनों को ठेकेदारी देकर मोटा कमीशन वसूलने का का इन पर बराबर आरोप लगता रहा है लेकिन नगर पंचायत में भाजपा के पूर्व विधायक चेयरमैन पद पर काबिज है जिसके चलते अधिशासी अधिकारी लालजी यादव के भ्रष्टाचार के कारनामों की शिकायत पर इन की निष्पक्ष जांच और इन्हें दंडित किए जाने का साहस आला हाकिम भी नहीं कर पाते हैं।

Related posts

Leave a Comment