राष्ट्रीय सैनिक संस्थान के अध्यक्ष चला रहे मतदान हेतू जन-जागरूकता अभियान
प्रयागराज। विधानसभा निर्वाचन में प्रयागराज जिला मे मतदान प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम वरिष्ठ समाजसेवी के द्धारा व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। प्रेम शंकर सिंह अध्यक्ष गिरीराज चैरिटेबल ट्रस्ट व अध्यक्ष राष्ट्रीय सैनिक संस्थान पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा यमुनापार के विभिन्न क्षेत्रों में संस्थान के सदस्यों संग मजदूर,किसान, युवा, व्यापारी व आम नागरिक को मतदान को प्रेरित करते हुए कहा “करें राष्ट्र का जो उत्थान,करे उसी को हम मतदान” का नारा लगाते हुए कहा बोट हमारा आपका लोकतांत्रिक अधिकार है कभी इसे वेकार नही करना चाहिए। हमारे एक बोट की शक्ति सरकार बनाने और हटाने का अधिकार देती है। इसलिए हमे अपने और देश क्षेत्र प्रदेश के विकास को बोट अवश्य देना चाहिएं। आने वाले 27 फरवरी को “पहले करे मतदान फिर करे जलपान” के मंत्र को अपनाए और राष्ट्र हित में अपनी भूमिका निभाए।