करीना कपूर के वर्कआउट के दौरान जेह ने की शैतानी,

करीना कपूर अपने वर्कआउट के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं। करीना के फैंस भी उन्हें लगातार फॉलो करते हैं। बुधवार को भी एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उनके छोटे बेटे जेह भी नजर आ रहे हैं। जेह की शरारत देख फैंस कुछ इस तरह रिएक्ट कर रहे हैं।

करीना ने जेह के साथ वीडियो किया शेयर

करीना कपूर खान ने हाल ही में उनके छोटे बेटे जेह अली खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो एक्सरसाइज कर रही हैं और जेह इस दौरान उनके पास आकर शरारत करने लगते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, ‘अपने खास वर्कआउट दोस्त के साथ वर्किंग आउट’। इस दौरान करीना अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर कुछ फैंस कह रहे हैं कि छोटे बच्चों के साथ एक्सरसाइज करना मां के लिए कितना टफ टास्क होता है।करीना कपूर के इस वीडियो पर कुछ फैंस जेह की शैतानियों पर फिदा हैं तो कुछ करीना के हार्डवर्क की दाद दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘सो… क्यूट’। एक फैन ने मजाक करते हुए लिखा, ‘अब वर्कआउट नहीं सिर्फ…’। एक अन्य ने लिखा, ‘जेह जिस तरह आया, उसे देखकर प्यार आ गया’। प्रोड्यूसर रेहा कपूर ने कमेंट किया, ‘लुकिंग (फायर इमोजी)’। पोस्ट पर कमेंट करते हुए सैफ अली खान की बहन सबा अली ने लिखा, ‘जेह जान..’। एक फैन ने करीना के जेह को संभालते हुए वर्कआउट करने के तरीके की तारीफ करते हुए लिखा, ‘कितना अच्छा बैलेंस है… कितना मुश्किल है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘सुपरमॉम’।

Related posts

Leave a Comment