करिश्मा तन्ना ने ब्वॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ सगाई कर ली हैl करिश्मा तन्ना इन दिनों टीवी से दूर है और वह ब्रेक एंजॉय कर रही हैंl कुछ महीने पहले यह खबर आई थी कि करिश्मा तन्ना को कोई खास मिल गया है, जिनके साथ वह सेटल होना चाहती हैंl अब खबर आई है कि करिश्मा तन्ना रियल स्टेट व्यापारी वरुण बंगेरा को डेट कर रही है और आज उन्होंने उनसे सगाई कर ली है। वरुण ने करिश्मा तन्ना के साथ सोशल मीडिया पर एक कोजी पिक्चर तस्वीर शेयर की हैl वहीं करिश्मा तन्ना ने एक केक शेयर किया है, जिस पर कांग्रेचुलेशन लिखा हुआ हैl
करिश्मा तन्ना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सगाई उनके परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में की गई हैl करिश्मा और वरुण सुमित लोहिया नामक दोस्त के माध्यम से मिले थेl दोनों तब से काफी एक-दूसरे के साथ जुड़े हैंl करिश्मा और वरुण एक-दूसरे को डेट कर रहे हैंl वे दोनों एक-दूसरे के साथ काफी समय बिता रहे हैंl दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैंl दोनों जल्द शादी कर सकते हैंl
इसके पहले करिश्मा तन्ना ने ब्वॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के लिए जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया थाl इसमें कई लोगों को बुलाया गया थाl करिश्मा तन्ना इसके पहले पर्ल वी को डेट कर रही थीl हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गयाl दोनों अब भी बहुत अच्छे दोस्त हैंl
करिश्मा तन्ना को पिछली बार फिल्म सूरज पर मंगल भारी में देखा गया थाl इसके बाद वह बसंती गाने पर भी डांस करती नजर आई थीl वह कई रियलिटी शो में भाग ले चुकी हैंl इनमें नच बलिए, बिग बॉस 8, झलक दिखला जा शामिल हैंl इसके अलावा वह खतरों के खिलाड़ी 10 की विजेता भी हैl करिश्मा तन्ना उपेन पटेल को डेट कर चुकी हैl उन्होंने एक लव स्कूल नामक शो भी होस्ट किया है।