बुके,अंगवस्त्र व स्मृति चिंह भेटकर कार्यकर्ताओ ने दी शुभकामनाएं
प्रयागराज।
सचेतक विधानमंडल दल भारतीय जनता पार्टी व प्रयागराज करछना के विधायक पियूष रंजन निषाद का सोमवार को 49वें जन्मोत्सव पर समर्थको कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों द्धारा विभिन्न कार्यक्रमो एवं शोशल मीडिया के साथ शुभकामनाएं व आशीर्वाद देकर खास दिवस बनाया।
जिला कार्यालय पर यमुनापार किसानमोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व साईं गेस्ट हाउस मौहारी नैनी में भाजपा कार्यकर्ताओ और जनप्रतिनिधियों समर्थको ने धूमधाम से जन्मोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया। विधायक पियूस रंजन निषाद ने कहा आज मेरें जन्मदिवस को आप सभी ने पुनः दोबरा विशेष बना दिया। पहला विशेष दिन आपने करछना मे कमल खिलाते हुए मुझे विधायक बनाकर बनाया था। मै आप सभी कार्यकर्ताओ एवं जनता जनार्दन को अपना समय व जनता के सेवक बनकर निभाता रहूगां। विधायक ने सभी का हृदय से सिर झुकाकर आभार जताया। शुभकामनाएं देने वालो में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शोभनारायण द्विवेदी, त्रिवेणी प्रसाद पांडेय,जिला महामंत्री राजेश शुक्ला,काशीक्षेत्र उपाध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश दुबें,राजू सिंह,धरनीष प्रताप सिंह,प्रदीप मेहरा,विनोद प्रजापति, ओमप्रकाश निषाद, प्रकाश शुक्ल,सुरेश शुक्ला,सुधाकर पांडेय,मिथिलेश कुमार पांडेय,हिमाशू पांडेय,गुड्डू सिंह आदि के साथ भारी संख्या मे कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।