कम्बल वितरण की ये मुहिम हर उस जगह तक पहुचाना हैं जहां तक मैं पहुँच सकता हूँ :अम्माद

प्रयागराज।  अपना दल एस  युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव एवं बाबागंज विस के प्रभारी अम्माद हसन उर्फ अमन नीवां ने  शहर पश्चिमी और बाबागंज विधानसभा में बुधवार को दो हजार लोगों मे कंबल वितरण किया  है। राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अम्माद हसन ने कहा कि समाज सेवा के उत्तर दायित्व का निर्वहन करते हुए शहर पश्चिम और बाबागंज विधानसभा में जरूरतमंद लोगों में दो हजार कंबल का वितरण किया।  दो दिवसीय जोन एवं सेक्टर की समीक्षा बैठक के तहत कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ। अपना दल एस की बाबागंज विधान सभा की मासिक बैठक का आयोजन बीते बुधवार को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बाबागंज विधानसभा प्रभारी अपना दल एस अम्माद हसन उर्फ अमन नीवां  उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबागंज विधानसभा के अध्यक्ष  प्रमोद पटेल  ने की, कार्यक्रम का कुशल संचालन आईटी सेल के हेड बाबागंज विधानसभा सूरज वर्मा ने किया और कार्यक्रम का संयोजन श्रवण कुमार जी ने किया। अम्माद ने कार्यक्रम में आई हुई समस्त नारी शक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह आश्वासन भी दिया कि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पर बाबागंज विधानसभा के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे और साथ ही समस्त जरूरतमंदों के मध्य कंबल वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न किया, जिसके तहत विकलांगों ,जरूरतमंदों ,गरीब बच्चों महिलाओं एवं कई प्रकार की समस्याओं से ग्रसित लोगों के मध्य कंबल वितरित किया।  अम्माद ने बताया कि आज के समय में जितने भी जरूरतमंद लोग एक उम्मीद के साथ एक नेतृत्वकर्ता पर भरोसा दिखाते हैं तो उस नेतृत्वकर्ता का भी उत्तरदायित्व है कि उन सभी के भरोसे पर खरा उतरे और उन सभी के विश्वास को सदैव बरकरार रखे। क्षेत्र के शोषित वंचित लोगों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही समस्त योजनाओं का लाभार्थी बनाना हम लोगों का पहला उत्तर दायित्व है, कि कम से कम लोगों के मध्य उनके अधिकारों उनके हक के लिए सजगता रहे। इस मौके पर अजीत राणा यादव, हर्ष यादव ,दानिश खान, गोलू पाल, साहिल खान ,नीरज ,इमरान ,शुभम, अनुराग उर्फ अन्नू ,अमर यादव, दिलशाद, रेहान, सद्दू आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment