मंत्री श्री राजेंद्र_ _प्रताप_मोती सिंह जी मंत्री ग्राम विकास समग्र ग्राम विकास* के द्वारा किया गया है विकास के लिए गांव का चयन *ग्रामसभा कमालुद्दीन पुर* की जनता में खुशी की लहर है सांडवा चंडिका विकासखंड में इसके पहले दो ग्रामसभा अंतू देहात वा जलालपुर का चयन किया गया था *वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बलवंत सिंह जी* के आवास पर आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री जी ने कहा था कि अंतू देहात ग्राम सभा वा कमालुद्दीन पुर का कोई भी विकास कार्य रुकेगा नहीं मुझसे जो भी बन पड़ेगा इस ग्रामसभा के लिए करूंगा यहां की जनता का मेरे वा प्रदेश सरकार के प्रति लगाव को लेकर प्रदेश सरकार से आवास सड़क बिजली पानी पेंसन मनरेगा रोजगार से कोई भी वंचित नहीं रहेगा ग्रामसभा के इस विकास से सभी लोग मंत्री जी के आभारी है प्रदेश सरकार की कृपा से होगा अंतू देहात कमालुद्दीन पुर का सर्वंगीड विकास भाजपा नेता *संजय सिंह टिंकू अध्यक्ष साधन सहकारी समिति* ने बताया मंत्री जी का यहां की जनता ऋडी है जब मंत्री जी विधायक थे पट्टी से तब भी हमारे ग्रामसभा के लोगो का कोई भी विकास कार्य रुकता नहीं था आज वो मंत्री है पूरे प्रदेश का विकास कार्य नहीं रुक रहा विकास की राह पर है प्रदेश सरकार योगी सरकार में नीचे अस्तर से विकास कर रही है सरकार काम इस सरकार में अधिकारी कर्मचारी स्वतंत्र रूप से कर रहें है जनता का काम
*प्रधान अंतू विजय सिंह, bdc अभय सिंह* ,रामप्रसाद ,राजेन्द्र प्रताप सिंह ,अशोक धोबी ,गोपाल यादव ,अशोक पाण्डेय, रामसरुप पाल ,दादन तिवारी आदि लोगों ने खुशी जाहिर की