जब केंद्र में और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होती है तो निश्चित ही प्रदेश का विकास होता है-अनुप्रिया पटेल
27 तारीख को दो घण्टे दे देना 5 साल विकास देने की गारंटी मैं देता हूँ-सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज 21 फरवरी,2022।केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सोमवार को प्रयागराज पहुंची। शहर पश्चिमी में सिद्धार्थ नाथ सिंह के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंची थी। उन्होंने कहा कि आपने तो साइकिल के टायर को पंचर कर दिया है अब 27 तारीख को फिर से यहां कमल खिलाना है। उन्होनें कहा कि जब केंद्र में और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होती है तो निश्चित ही प्रदेश का विकास होता है। यूपी में आमजन का विकास 5 साल में बहुत तेजी से रहा है लेकिन 2017 से पहले 2014 तक अखिलेश की सरकार मोदी सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों को और रोकने में सारी शक्ति लगा दी थी।2017 के पहले बिजली के लिए लोग तरसते थे। आज योगी सरकार में 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही है यूपी को सुरक्षित वातावरण दिया है अगले 5 साल हमें और समय दीजिए एक बार फिर से बीजेपी ,अपना दल गठबंधन की सरकार बने।आपके क्षेत्र में खुशहाली के लिए कमल के फूल पर बटन जरूर जाइएगा।
मेरठ के विधायक संगीत सोम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा 310 सीटों के साथ सरकार बनाएंगे।फिर बुलडोजर भी चलेगा और विकास भी होगा। अतीक अहमद जिसकी जमीन पर हाथ रख देते थे वह जमीन उनकी हो जाती थी लेकिन बीजेपी योगी बाबा सरकार में जमीन खाली कराई गई।सवाल किया कितने लोग चाहते हैं कि बाबा की सरकार बने वहां उपस्थित जनसमूह ने सब ने हाथ खड़ा करके कहा जोर जोर आवाज के साथ कहे कि हमें माफिया और गुंडों की सरकार नहीं चाहिए हमें बाबा की सरकार चाहिए।
संगीत सोम ने कहा 27 फरवरी को जब साइकिल पर बटन दबाएंगे तब लगेगा कि एक अतीक को जन्म दिया। कमल पर बटन दबाओगे तो लगेगा हमने अतीक अहमद का गला घोट दिया।इसलिए 27 को एक तरफा बीजेपी को जिताना है भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।
भाजपा प्रत्याशी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा शहर पश्चिमी में साढ़े पांच बीघा जमीन खाली कराकर युवाओं के लिए स्टेडियम बन रहा है। 27 तारीख को दो घण्टे दे देना 5 साल विकास देने की गारंटी मैं देता हूँ। अतीक ने गरीबों को तंग किया ,जमीने हड़पता था। मैं 5 साल से आपने लड़ रहा हूँ।जितनी भी जमीनें कब्जा है उनपर बुलडोजर चलेगा। अच्छा लगे तो जरूर साथ दीजिएगा।अभी तो मैंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है पूरी पिक्चर बाकी है। सिद्धार्थ नाथ के खेल में सारे गुंडे जेल में गए है।
इस मौके पर धनंजय सिंह ने जनसभा कार्यक्रम का संचालन किया चंद्र भूषण सिंह पटेल लेखराज सिंह पटेल रंजीव सिंह पटेल सुरेश पासी सीमा पाल ज्ञान बाबू केसरवानी आदि ने सभा को संबोधित किया।