कबाड़ कारोबारी की हत्या, संदिग्धों की तलाश

प्रयागराज। थरवई थाना क्षेत्र में बसमहुआ एवं रामनगर गांव के समीप कबाड़ की दुकान पर सो रहे युवक की सिर में वार करके रविवार रात हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी सोमवार की सुबह जब लोगों को पता चला तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके संदिग्ध की तलाश कर रही है। हत्या की वजह कारोबार बताया जा रहा है।

कौंधियारा थाना क्षेत्र के सोढ़ि़या गांव निवासी राजू उर्फ सलीम (28) पुत्र मो.इदरीश अपने बहन रेशमा पत्नी मो. हुसैन निवासी भोपतपुर के घर कबाड़ का कारोबार करने के लिए पन्द्रह दिन पूर्व आया था। राजू की पत्नी माज़दा अपने गांव में थी। राजू का बहनाई मोहम्मद हुसैन थरवई के बसमहुआ गांव निवासी कन्हैया लाल चैधरी के घर किराए का कमरा लेकर दो वर्ष से कबाड़ का कारोबार करता है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात वह कबाड़ की दुकान की गैलरी में अकेले सो रहा था। रात में अज्ञात अपराधियों ने राजू के सिर में किसी हथियार से वार करके मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। सोमवार की सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। उसकी हत्या की खबर मिलते ही राजू के परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। हत्या की सूचना पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल पहुंचे। हत्या से सम्बन्धित वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

उक्त जानकारी देते हुए मृतक के जीजा मो. हुसैन ने बताया कि रात लगभग ढाई बजे मैं जब दुकान पर पहुंचा तो साला खून से लथपथ मिला और उसकी मौत हो चुकी थी। यह देखते ही मै अचेत होकर गिर गया। सुबह जब आंख खुली तो पड़ोसियों एवं पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि उसकी दुकान से कुछ दूर पर स्थित गुलाम निवासी मलांवा से कबाड़ के कारोबार को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था और उसने देख लेने की धमकी दी थी। उसे आशंका है कि अपराधी मेरी हत्या करने की नीयत से आए थे लेकिन मैं वहां नहीं सोया था। जबकि अधिकतर मै ही वहां सोता था। पानी लगाने की वजह रविवार की रात घर पर ही रूक गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि युवक की हत्या की वजह परिवार के लोग कारोबार से जुड़ा विवाद बताया है। परिजनों ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश करने के साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है।

Related posts

Leave a Comment