आईपीएल 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है। यह इस सीजन गुजरात की तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम छह अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। पिछले मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे और उनकी टीम जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद मैच हार गई थी। हालांकि, इस मैच में उनके वापस आते ही गुजरात की टीम जीत की पटरी पर लौट आई।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 36 रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए। वहीं, गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए। गुजरात की टीम ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात टाइटंस की जीत में सबसे बड़ा योगदान 67 रन बनाने वाले शुभमन गिल का था। पंजाब में जन्में और इसी राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले गिल ही पंजाब किंग्स की हार की वजह बने।हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने प्रभसिमरन सिंह को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 99 रन की पारी खेलने वाले कप्तान शिखर धवन आज नहीं चले। उन्हें जोशुआ लिटिल ने आठ रन पर आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में धूम मचाकर आ रहे मैथ्यू शॉर्ट ने पावरप्ले में छह चौके और एक छक्का लगाया, जिसके चलते पंजाब ने छह ओवर में 52 रन बनाए, लेकिन सातवें ओवर में राशिद खान ने आते ही शॉर्ट को 36 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।तीन विकेट गिरने के बाद रनों की गति जरूर धीमी हो गई, लेकिन जितेश शर्मा ने भानुका राजपक्षे के साथ 37 रन की साझेदारी की। यहां मोहित शर्मा ने जितेश को 25 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। राजपक्षे भी 26 गेंद में बेहद धीमे 20 रन बनाकर आउट हुए। सैम करन और शाहरुख खान ने अंत में कुछ अच्छे हाथ दिखाए, जिससे पंजाब 153 पर पहुंचा। शाहरुख खान नौ गेंद में 22 रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, सैम करन को मोहित ने आउट किया। 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी ने गुजरात को शानदार शुरुआत दी। गिल एक छोर संभालकर खेले और साहा ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। कगिसो रबाडा ने साहा को मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच करा आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए। साहा 19 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनकी पारी के चलते गुजरात ने पावरप्ले में 56 रन जोड़े।