कप्तानी विवाद से सूर्यकुमार के 360 डिग्री अवतार तक

साल 2022 खत्म होने पर है। भारतीय क्रिकेट के लिए पिछले 12 महीने उथल-पुथल भरे रहे हैं। भारतीय पुरुष टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बड़े-बड़े टूर्नामेंट में अहम मौकों पर जाकर हार गई। इसके अलावा कप्तानी विवाद ने भी टीम इंडिया को पूरे साल घेरे रखा। रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में नियमित कप्तान तो बने, लेकिन फिर भी चयनकर्ता प्रयोग करते रहे और इस साल कई खिलाड़ियों को अलग-अलग सीरीज में कप्तान बनाया। इससे भी भारतीय टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा।

वहीं, महिला टीम ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक रजत पदक अपने नाम किया। इसके अलावा भारत की दो दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हम आपको इस साल भारतीय क्रिकेट में क्या कुछ खास हुआ, इस बारे में बता रहे हैं….

भारतीय टीम ने साल 2022 की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाकर की। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया। हालांकि, जो मैच भारत ने जीता था वह पिछले साल दिसंबर में खेली गई थी। इस हार से भारतीय टीम पर काफी सवाल उठे थे। साथ ही केएल राहुल की कप्तानी क्षमता भी सवालों के घेरे में आ गई थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के साथ ही विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी। हालांकि, फैंस नहीं चाहते थे कि ऐसा हो, लेकिन कोहली ने वर्कलोड का हवाला देते हुए टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। दरअसल, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली को टी20 के साथ वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया था। ऐसे में कोहली ने यह भी कहा कि स्प्लिट कैप्टेंसी भारत के लिए मददगार नहीं होती। ऐसे में रोहित टी20, वनडे के बाद टेस्ट के भी कप्तान बनाए गए।फरवरी में आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में बिहार के ईशान किशन का जलवा रहा। वह मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, दीपक चाहर (सीएसके) 14 करोड़ रुपये के साथ दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। श्रेयस अय्यर (केकेआर) 12.25 करोड़ रुपये के साथ मेगा ऑक्शन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। हालांकि, आईपीएल 2022 में इन तीनों को खरीदने वाली टीमों का प्रदर्शन खराब रहा। मुंबई पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही। सीएसके नौवें स्थान पर रही। ईशान ने 14 मैचों में 418 रन बनाए।

Related posts

Leave a Comment