महान ऑलराउंडर और भारत को पहला वनडे विश्वकप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने टी-20 विश्वकप से बाहर होने पर टीम इंडिया पर कड़ा प्रहार बोला है। उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, ”हम अब भारतीय टीम को चोकर्स कह सकते हैं। भारतीय टीम पिछले छह विश्वकप में से पांच बार नॉकआउट दौर से बाहर हो रही है।” उल्लेखनीय है कि क्रिकेट में अब तक दक्षिण अफ्रीका को चोकर्स (सफलता के करीब आकर असफल हो जाना) कहते आए हैं।
कपिल ने कहा, ”हम खिलाड़ियों को लेकर विस्तार में नहीं जाना चाहते। ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पूर्व में हमें गौरवान्वित किया है। हालांकि हम अब उन्हें चोकर्स बुला सकते हैं। सेमीफाइनल में भारतीय टीम के प्रदर्शन से निराशा हुई। सिर्फ एक मैच के आधार पर हम टीम की आलोचना नहीं कर सकते। भारतीय टीम अच्छा नहीं खेली लेकिन इंग्लैंड ने पिच का आकलन सही से किया। अब आगे देखने की जरूरत है। युवा खिलाड़ी आएं और कमान संभालें।” भारत ने अंतिम बार आईसीसी टूर्नामेंट के रूप में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
इंग्लैंड से मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है। यहां तक कि कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने तक की मांग हो रही है। टी20 वर्ल्ड कप का अगला संस्करण 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है। उससे पहले टीम इंडिया की पूरी तरह बदलने की बात हो रही है।अभी तक रोहित शर्मा को किसी फॉर्मेट की कप्तानी से हटाने की बात तो नहीं हुई है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि उनके ऊपर टी20 से संन्यास लेने का दबाव बढ़ गया है। रोहित के साथ-साथ कई सीनियर खिलाड़ियों का टी20 में भविष्य खतरे में हैं। इनमें केएल राहुल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी हैं।
जहां तक कोहली की बात है तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाए हैं, लेकिन राहुल और रोहित ने निराश किया है। हिटमैन ने एक अर्धशतक लगाया था। वहीं, राहुल के बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। इन तीनों को लेकर बीसीसीआई के ऊपर भी दबाव बन रहा है। बोर्ड का यह कहना है कि टी20 में खेलने को लेकर तीनों अनुभवी खिलाड़ी खुद ही फैसला करेंगे।
अश्विन, कार्तिक और शमी का करियर टी20 में समाप्त माना जा रहा है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना गया है। अब भुवनेश्वर के हाथ में उनका करियर है। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम में आगे बने रहेंगे नहीं तो बाहर उनका भी बाहर होना करीब-करीब तय है।