कनाडा के साथ पहली बार उत्तर प्रदेश में नए युग की शुरुआत होने की पूरी उम्मीद-सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज 31 मार्च,2022।इंडो कैनेडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स डेलीगेशन के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह से लखनऊ आवास पर यूपी और कनाडा के बीच व्यापार बढ़ाने पर वृहद चर्चा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
           निवेश व निर्यात को लेकर कनाडा की इंडो कैनेडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स डेलीगेशन उत्तर प्रदेश में व्यापार को बढ़ावा व उद्योग लगाने आदि विषयों पर 18 सदस्यीय टीम के साथ व्यापक चर्चा हुई। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के साथ पहली बार कनाडा की लगभग 50 लाख भारतीय प्रवासियों का प्रतिनिधित्व मंडल निवेश और निर्यात को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई है।उत्तर प्रदेश में एक रोडमैप तैयार करके व्यापार में निवेश व निर्यात में सहभागिता देने का संकल्प दोहराया है।प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में बेहतर कानून व्यवस्था और व्यापारिक वातावरण निर्मित करने पर जमकर प्रशंसा किया।योगी सरकार के नए निवेश व निर्यात नीतियों की तारीफ किया। इंडो कैनेडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स डेलीगेशन ने उत्तर प्रदेश में व्यापारिक सम्बन्ध बनाने की सहमति दी है जो उत्तर प्रदेश में रोजगार के साथ साथ विकास की गति बढ़ेगी।तदुपरांत मुख्यमंत्री योगी से इंडो कैनेडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स डेलीगेशन ने मुलाकात कर प्रसन्नता जाहिर किया। कनाडा के साथ पहली बार उत्तर प्रदेश में नए युग की शुरुआत होने की पूरी उम्मीद है।

Related posts

Leave a Comment