कड़े संघर्ष में जौनपुर की टीम ने बनारस रेल इंजन कारखाना टीम को 62–61 से हराया

वाराणसी । बनारस रेल इंजन कारखाना खेलकूद संघ के तत्वधान में बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित दो दिवसीय वाराणसी जोन 6 बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2022–23  का उद्घाटन उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एवं सचिव बास्केटबॉल  जितेंद्रअग्रवाल द्वारा किया गया। उद्घाटन के तदुपरांत  अग्रवाल एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने  प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया ।
दो दिवसीय अन्तर मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है, कि बास्केटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन बरेका बास्केटबॉल ग्राउंड में आज हो रहा है। उसमे बालकों के समूह में मेजवान बनारस लोकोमोटिव वर्क्स के अतिरिक्त वाराणसी एवं जौनपुर की टीमें जबकि बालिकाओं के समूह में केवल दो टीमें बीएलडब्ल्यू और वाराणसी भाग लेने के लिये उपस्थित हुई है। इस प्रतियोगिता में अंडर-18 बॉयज एवं गर्ल्स  खिलाड़ियों से युक्त टीमें उच्चस्तरीय बॉस्केटबॉल खेल का प्रदर्शन करेंगी, जिससे पूर्वान्चल के बास्केटबॉल प्रेमियों को अच्छा खेल देखने तथा उदीयमान खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। वहीं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा की इस प्रतियोगिता के माध्यम से रेल कर्मचारियों के बच्चों में आउट डोर खेल प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने अच्छे प्रदर्शन के लिये सभी टीमों को शुभकामनाएं दी।
उद्घाटन मैच सुसज्जति मेजबान बनारस रेल इंजन कारखाना वाराणसी एवं जौनपुर  की टीम के बीच खेला गया।
समारोह के आयोजक सचिव संदीप यादव ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि यह अत्यन्त हर्ष का विषय है कि इस वर्ष  बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने का दायित्व बनारस रेल इंजन कारखाना  को प्रदान किया गया है। इस टूर्नामेंट के अधिकारी  वैभव सिंह,एवं एफआईबीए रेफरी,  संतोष सिंह, बीएफआई रेफरी,  मुकेश पांडे, बीएफआई रेफरी हैं। तकनीकी समिति में  एल. के. बिस्वाल और डॉ धीरेंद्रिया तिवारी शामिल थे।
इस अवसर पर खेल अधिकारी  बहादुर प्रसाद, पूर्व सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल  विकास सिंह, अमितेश सिंह एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment