बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने पिछले साल दिसंबर में अभिनेता विक्की कौशल से राजस्थान स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में शादी रचाई थी। अब एक्ट्रेस के मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें वायरल हो रही हैं।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में एक्ट्रेस के एक वीडियो समाने आई है, जिसमें वो एक मैंचिग के दुपट्टे के साथ एक लूज गुलाबी कलर के सूट में नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुद को दुपट्टे से ढक रखा है और पैपराजी को देख कर वो थोडी धीरे चलने लगती हैं। एक्ट्रेस की इन्हीं सब एक्टिविटी को देख कर फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस गर्भवती हैं।रिपोर्ट के अनुसार एक यूजर ने लिखा, जल्दी मम्मी बनने वाली हैं, कटरीना के बच्चे को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। दूसरे यूजर ने लिखा वो गर्भवती लग रही हैं, हे भगवान। जबकि तीसरे फैंस ने लिखा, मुझे लगता है प्रेग्नेंट हैं।बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति विक्की कौशल के साथ वेकेशन एंजॉय कर लौटी हैं, जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कटरीना कैफ ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहने और सर पर ओवर साइड हैट लगाएं पोज देती दिख रही हैं।