कच्चा बादाम’ गाने पर डांस करने वाली अंजली अरोड़ा अब लॉक अप से बाहर आ गई हैं और वह सोशल मीडिया पर फिर से सक्रिय हो गई हैl अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें ‘मैं से मीना से ना साकी से गाने के इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक पर बोल्ड डांस करते हुए देखा जा सकता हैl वीडियो खास बात है कि उन्होंने वाइट कलर की टी-शर्ट और योगा पैंट पहन रखी हैl इसके अलावा उन्होंने वाइट कलर के शूज पहन रखे हैंl
अंजली अरोड़ा वीडियो में बोल्ड अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं
अंजली अरोड़ा वीडियो में बोल्ड अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैंl उन्होंने 20 घंटे पहले यह वीडियो शेयर किया हैl इसे इंस्टाग्राम पर अब तक 636000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर साढ़े 10 हजार से ज्यादा कमेंट किए जा चुके हैंl अंजली अरोड़ा का डांस काफी पसंद किया जा रहा हैl उन्होंने वीडियो एक आंख मारने वाली इमोजी और फायर की इमोजी के साथ शेयर किया हैl इस पर कई लोगों ने वेलकम बैक, फर्स्ट क्लास डांस, कीप रॉकिंग क्वीन, मिस यू अलॉट और बोल्ड जैसे कमेंट्स किए हैlवीडियो शेयर करने पर कई लोगों ने अंजली अरोड़ा को जमकर ट्रोल भी किया हैl एक ट्रोलर ने लिखा है, ‘ओल्ड फॉर्म में आ गई, यह कभी नहीं सुधरेगीl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘लॉकअप के बाद में पहला वीडियोl’