अनिल कुमार त्रिपाठी
कौशांबी । अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद कौशाम्बी ने विजया चौराहा में विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें मउ थानांतर्गत कोटरा गांव में एक कंचना मिश्रा नाम की लड़की जो शौच के लिए गयी थी। उसको कुछ लोग उठा ले गए दूसरे दिन उस लड़की की डेड बॉडी मिली उसके साथ दुराचार किया गया । और उसकी हत्या कर दी गयी अभी तक किसी को जेल नही भेजा गया अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद कौशाम्बी कंचना के हत्यारों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा की मांग कर रहा है । पुलिश के ढीले रवैये को देखकर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए सूत्रों का कहना है कि पुलिस दोषियों को जानती है । डर कर कार्यवाही नहीं कर रही । ब्राह्मण एकता परिषद ने न्याय न मिलने पर पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन करने को कहा गया। जिसमें अजय मिश्रा, जिला प्रमुख योगेन्द्र त्रिपाठी, जिलाउपाध्य अमित त्रिपाठी, जिला संयोजक हरीश द्विवेदी , शंकर शुक्ला ,शशी कांत त्रिपाठी ,मनोज द्विवेदी , प्रधान अशोक त्रिपाठी ,राजेश मिश्रा ,अरविंद मिश्रा, आशीष त्त्रिपाठी ,सतीश त्रिपाठी, कुंज बिहारी द्विवेदी, आदि सैकड़ो अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के पदाधिकारी व मेम्बर मौजूद थे ।