कंगना रनोट अब ओटीटी और रिएलिटी शोज की दुनिया में कदम रखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर के लिए एकता कपूर ने रिएलिटी शो लॉक अप का निर्माण किया है, जिसे कंगना होस्ट कर रही हैं। हालांकि, इस शो का कॉन्सेप्ट दूसरे शोज से अलग है। इस मेटवर्स शो के जरिए दर्शक गेमिंग का लुत्फ भी उठा सकेंगे। बहरहाल, शो जोर-शोर से प्रमोशन किया जा रहा है और इसी क्रम में गुरुवार को इसका फर्स्ट लुक रिवील किया गया, जिसमें कंगना के अपने खास अंदाज में नजर आ रही है।शो की थीम एक जेल पर आधारित है, जिसमें सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स को बंद कर दिया जाएगा। उन्हें बेसिक सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना होगा। उस पर होस्ट कंगना रनोट के सितम उनकी जिंदगी को बदतर बनाएंगे। फर्स्ट लुक पोस्टर पर भी कंगना के इरादे साफ नजर आ रहे हैं। जेल की बैकग्राउंड में चमकीली पोशाक पहने खड़ीं कंगना कदमों में कैदी को झुकाए हुए हैं। हाथ में हथकड़ी है। कंगना का दावा है कि इस जेल में अत्याचारी खेल होने वाला है। शो 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर पर फ्री स्ट्रीम किया जा रहा है और दर्शक इसे 24 घंटे और सातों दिन देख सकते हैं।अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शो में 16 विवादित सेलेब्रिटीज शामिल होंगे, जिन्हें 72 दिनों के लिए कैद किया जाएगा। अभी तक सेलेब्रिटीज के नामों की पुष्टि नहीं हुई है, मगर विभिन्न रिपोर्टों में पूनम पांडेय से लेकर ओम स्वामी, वीर दास तक के नाम आ चुके हैं। हालांकि, वीर दास ने शो साफ कर दिया है कि वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं। उर्फी जावेद, श्वेता तिवारी, शहनाज गिल, दिव्यांका त्रिपाठी, हिना खान, सुष्मिता सेन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल तक के नाम चर्चा में आ रहे हैं। कंगना ने शो के लॉन्च में साफ कर दिया था कि यह भाई का घर नहीं, मेरी जेल है।
Related posts
-
नगर पंचायत की लापरवाही पर भड़के विधायक, चेयरमैन और ईओ को लगाई फटकार
कहा— करोड़ों रुपये देने के बाद भी हालात बदतर, टैंकर तक खराब पड़े हैं। बारा प्रयागराज।... -
भगवान शिव प्रसन्न होकर देते हैं अपार सुख संपदा
महाशिवरात्रि का व्रत फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को किया जाता है। मान्यता है... -
राष्ट्रपति पर दिए सोनिया गांधी के बयान पर बोले PM मोदी
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शुक्रवार को संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के...