कंगना रनोट की जेल में काफी धमासान मचा हुआ है। शो में एक से बढ़कर एक कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स हैं, जो रोज दर्शकों को काफी मसाला दे रहे हैं। इस जेल की एक कैदी हैं पूनम पांडे, जो आए दिन कुछ न कुछ बवाल करके सुर्खिया बटोरतीं हैं। हाल ही में पूनम ने शिवम शर्मा को किस कर दिया। बस फिर क्या था शिवम तो खुशी से झूम उठे। कुछ दिनों पहले ही पूनम पांडे शो में टॉपलेस भी हुईं थीं।
दरअसल, हुआ ये कि पूनम और शिवम एक-दूसरे के साथ मजाक कर रहे थे। शिवम, पूनम के पास जाते हैं और कहते हैं कि मैं कितना खुशनसीब हूं कि मैं आपके पास बैठ रहा हूं। वह फिर पूनम को उन्हें किस करने के लिए कहते हैं। पूनम फिर उन्हें गाल में किस कर देती हैं। शिवम हैरान हो जाते हैं और कहते हैं, ‘आज गाल नहीं धोने वाला। मैं महंगा आदमी हो गया, हमारा रेट बढ़ गया है। सब जलेंगे अब मुझसे।’
वहीं पिछले हफ्ते पूनम का नाम कंगना रनोट की चार्जशीट में आ गया था। पूनम ने खुद को एलिमिनेट होने से बचाने के लिए फैंस से गुजारीश की, साथ ही कहा कि ‘हैल्लो, हैल्लो जो भी सुन रहा है, इस चार्ज शीट से मुझे बचा लो। मैं भगवान की कसम खाती हूं तुम लोगों को इतना मस्त सरप्राइज, ऑन कैमरा लाइव दूंगी पूनम पांडे स्टाइल में। तुम लोग मुझे वोट देकर बचाओ और फिर देखो इस जेल में क्या होता है।’फिर वहीं हुआ जो दर्शक चाहते थे, पूनम पांडे को सबसे ज्यादा वोट्स मिले। सभी इससे काफी हैरान हुए थे। पूनम ने भी फिर फैंस को थैंक्यू कहा। पूनम ने फिर अपना वादा पूरा करते हुए टी शर्ट निकाल ली थी। हालांकि उन्होंने इनरवियर पहना हुआ था। तब से पूनम सुर्खियों में छाई हुईं हैं।