*औद्योगिक विकास मंत्री ने प्रदेशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं*

प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्शाहन मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ ही समस्त प्रदेशवासियों को ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी।
मंत्री नन्दी ने कहा कि पवित्र त्योहार ईद न केवल शांति, भाईचारे और सार्वभौमिक प्रेम का संदेश फैलाता है, बल्कि मानव जाति से यह आग्रह भी करता है कि अपनी आत्माओं की उन्नति के लिए सकारात्मक मूल्य वाले कार्य करें।
 यह ईद सभी के जीवन में समृद्धि लाएगा और एकता व भाईचारे में हमारे विश्वास को सुदृढ़ करेगा, जो भारत की समग्र सांस्कृतिक विरासत रहा है।
मंत्री नन्दी ने प्रदेशवासियों से कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की।

Related posts

Leave a Comment