औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी का पीजीआई में हुआ सफल ऑपरेशन*

गुरुवार को अस्वस्थता के कारण पीजीआई में कराए गए थे एडमिट*
*समर्थकों व शुभचिंतकों ने स्वास्थ्य लाभ के लिए की प्रार्थना*
लखनऊ।
अस्वस्थता के कारण गुरुवार को पीजीआई में भर्ती कराए गए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी का शुक्रवार को सफल ऑपरेशन हुआ। पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, समर्थकों, विभिन्न संगठनों, वैश्य समाज के पदाधिकारियों और व्यापारियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने ईश्वर से मंत्री नन्दी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वहीं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के जरिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। ऑपरेशन के बाद शाम को मंत्री नन्दी ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट कर सफल ऑपरेशन की जानकारी दी।
मंत्री नन्दी ने ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में लिखा कि “आप सभी समर्थकों, शुभचिंतकों  की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं का असर है कि ऑपरेशन सकुशल सम्पन्न हो गया! अभी डॉक्टर्स की निगरानी में पीजीआई में रहेंगे!
इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक और मैसेज के माध्यम से लगातार आपके शुभकामना संदेश प्राप्त हो रहे हैं! हमारा विश्वास है कि इन्ही शुभकामनाओं के परिणाम से यह ऑपरेशन निर्बाध सम्पन्न हो गया! ईश्वर का आशीर्वाद और आप सभी चाहने वालों का स्नेह हमारी सबसे बड़ी पूँजी है!
इस मुश्किल समय में आप सबका आत्मीय लगाव और अपनापन देखकर बेहद भावुक हूँ! आपका यह साथ और सहयोग हमें कठिन से कठिन परिस्थिति से भी जूझने का हौसला देता रहता है!
मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि आपका यह स्नेह व आत्मीयता सदैव हम पर बनी रहे!
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने पत्र भेजकर मंत्री नन्दी के स्वाथ्य लाभ की कामना की, वहीं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की

Related posts

Leave a Comment