ओवरलोड भारी भार वाहनों के दिन-रात आवागमन से शंकरगढ़ नारीबारी मार्ग क्षतिग्रस्त

नारीबारी मुख्य बाजार में कई बड़े-बडे़ गढ्ढों से हो रही घटनाओं में इजाफा
क्षेत्रीय लोगों ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से गढ्ढा से मुक्ति की गुहार लगाई है
नारीबारी(प्रयागराज)। नारीबारी शंकरगढ़ मुख्य मार्ग मे दिन-रात भारी ओवर लोड वाहनों के संचालन से मुख्य मार्गों में जगह-जगह जानलेवा बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से आवागमन मे आम नागरिकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
शंकरगढ़ नारीबारी मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग ३० से प्रवेश होते ही मुख्य बाजार नारीबारी मे ही कई जगह बड़े-बडे़ गढ्ढे हो गए है। गढ्ढों मे आए दिन मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल होते रहते है। और वाहनों के संचालन में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए गढ्ढो को पटवा कर आवागमन को सुचारू रूप से रखनें की मांग की है। और बताया गया कि अगर गढ्ढों को समय रहते नही सही किया जाता तो किसी अप्रिय घटना घटित होने पर सम्बंधित विभाग पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा।

Related posts

Leave a Comment