भारत के शीर्ष खिलाड़ी युकी भांबरी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अगर उन्हें पेरिस ओलंपिक के लिए मौका मिलता है तो वह पूरी तरह से तैयार रहें जिसके लिए उन्होंने बचपन के कोच आदित्य सचदेवा से जुड़ने का फैसला किया है। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ी होने के चलते पेरिस ओलंपिक में अपना जोड़ीदार चुनने का विकल्प मिलेगा और युकी एटीपी रैंकिंग में 56वें नंबर से दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी हैं।
इसलिये अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह ओलंपिक के लिए अच्छी तैयार रहना चाहते हैं। मशहूर कोच सचदेवा दिल्ली में कोचिंग देते थे लेकिन फरवरी 2021 में वह चंडीगढ़ में राउंडग्लास स्पेार्ट में चले गये थे। युकी जब तक सक्रिय एकल खिलाड़ी थे तो वह बैंकॉक में स्टीफन कून से ट्रेनिंग लेते थे। लेकिन धीरे धीरे जब वह युगल में हिस्सा लेने लगे तो दिल्ली के इस खिलाड़ी ने अपने गृह नगर में अपनी बहन अंकिता से ट्रेनिंग ली।
युकी ने पीटीआई से कहा, ‘‘आदि सर मेरे खेल को अच्छी तरह जानते हैं। मैं जब 11 साल का था, तब उनसे ट्रेनिंग लेता था। इसलिये जब भी संभव हो उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता हूं। मैं यहां एक हफ्ते के लिए हूं और सत्र के इतर का समय आदित्य के साथ बिताना चाहता हूं। ’’ युकी उन चुनिंदा भारतीय टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं जो एकल रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई ओलंपिक खेलना चाहता है और मैं भी इससे इतर नहीं हूं। रोहन के पास विकल्प हैं और अगर वह मुझे जोड़ीदार के तौर पर चुनते हैं तो मैं इसके लिए तैयार रहना चाहता हूं। ’’
युकी से जब पूछा गया कि वह सचदेवा के साथ खेल के किन पहलुओं पर काम करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘इस स्तर पर मुझे बस लय जारी रखने की जरूरत है। खेल के मामले में मुझे बस मामूली तालमेल करने की जरूरत है। ’’ वहीं सचदेवा को लगता है कि युकी जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उसका खेल अच्छा है, उसे बड़े बदलाव की जरूरत नहीं है। यह बस लय को बरकरार रखने की बात है, छोटे बदलाव की बात है। हम रोहन को सुझाव नहीं दे सकते कि किसे अपना जोड़ीदार चुने। लेकिन जहां तक युकी का संबंध है तो वह इस बड़ी चुनौती के लिए तैयार है। ’’