प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा प्रयागराज सहित कई प्रमुख संस्थाओं ने प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या में लाॅकडाउन के दौरान सबसे विशाल अन्नक्षेत्र चलाकर लाखों लोगों का पेट भरने वाली ओम नमः शिवाय संस्था के गुरुदेव का मंगलवार को अभिनंदन करते हुए उनको स्मृति चिन्ह, शाॅल और माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना माॅ) ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान चार प्रमुख शहरों में लाखों लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाना और हजारो बच्चों को बोतल में दूध देना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी संस्था है जो 24 घंटे निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों को भोजन कराती है। इसके साथ ही संस्था संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेला, अर्द्ध कुंभ मेला और कुंभ मेले के दौरान दस से अधिक स्थानों पर विशाल अन्नक्षेत्र चलाकर लाखों लोगों को दिन-रात खाना खिलाती है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा दान अन्नदान होता है, इससे बडा कोई दान नहीं होता है।
इस दौरान हरिश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान के सचिव राजीव मिश्रा एवं वरिष्ठ उप प्रबंधक श्रीमती अमिता मिश्रा प्रधानाचार्या, अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इलाहाबाद-झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डाॅ. हरिप्रकाश यादव, पूर्व सैनिक समिति के संरक्षक एवं पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल, अबुल कलाम जन सेवा संस्थान के सचिव नाजिम अंसारी, आवाम सेवा समिति के मो. अबरार, वरिष्ठ दिव्यांग समाजसेवक श्रीनारायण यादव, किन्नर अखाड़ा के सतपुत्र अनुराग शुक्ला, पहल की अध्यक्ष डाॅ. वंदना सिंह, सिने स्टार वल्र्ड वाइड फोटोग्राफर एवं फैशन डिजायनर मनु पुरवार, कल्पना शर्मा सहित अन्य संस्था के लोगों ने गुरुदेव को स्मृति चिन्ह, शाल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
किन्नर अखाड़ा की ओर से हरिश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान के सचिव राजीव मिश्रा व अमिता मिश्रा, अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. हरिप्रकाश यादव, अबुल कलाम जन सेवा संस्थान के सचिव नाजिम अंसारी, आवाम सेवा समिति के मो. अबरार, पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल, दिव्यांग समाजसेवी श्रीनारायण यादव, मान प्रताप सिंह, अनुराधा, कल्पना और नीरज सिन्हा सहित अन्य लोग समाज सेवा के लिये सम्मानित किये गये। कार्यक्रम का संचालन हाईकोर्ट के अधिवक्ता नीरज सिन्हा ने किया।