प्रयागराज। उप्र किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंदगिरी उर्फ टीना मां ने निकाय चुनाव में ट्रिपल सी फार्मूले के तहत ओबीसी को मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण में किन्नरों के लिए भी सीटें तय किए जाने की मांग आज किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्थित अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग से मांग की है कि जिस तरह से ओबीसी के 27 फीसदी कोटे में महिलाओं के लिए सीटें तय की जाती हैं। उसी तरह से किन्नरों के भी के लिए भी सीटें तय की जानी चाहिए। क्योंकि 2014 में आए नालसा जजमेंट के मुताबिक किन्नरों को ओबीसी कैटेगरी में रखा गया है। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा है कि अगर किन्नरों को ओबीसी के 27 फ़ीसदी आरक्षण में सीटें पहले तय कर दी जाएंगी तो किन्नरों का प्रतिनिधित्व न केवल नगर निकायों होगा बल्कि विधानसभाओं से लेकर संसद में भी उन्हें उनका हक मिलेगा। किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य कौशल्या नंद गिरी ने कहा है कि उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है कि सरकार उनकी मांगों पर जरूर विचार करेगी। संविधान के तहत किन्नरों के लिए भी ओबीसी कोटे में निकाय चुनाव में सीटें मिलेंगी।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...